छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुड्डू मुस्लिम पर यूपी सरकार की करेंगे मदद : सीएम भूपेश बघेल - मानद उपाधि वाला डॉक्टर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर की मानद उपाधि प्रदान की गई है. प्रदेश के मुखिया अब डॉक्टर कहलाएंगे. इस मौके पर सीएम बघेल ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा बयान दिया है.

bhupesh baghel big statement on guddu muslim
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली डॉक्टर की उपाधि

By

Published : Apr 24, 2023, 11:38 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 11:52 PM IST

मुख्यमंत्री ने गुड्डू मुस्लिम पर दिया बड़ा बयान

दुर्ग: सोमवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का 8वां स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह दुर्ग में मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां उन्होंने विश्वविद्यालय से शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया. इस दौरान सीएम ने यूपी के बमबाज और गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा बयान दिया है.

यूपी सरकार मदद मांगेगी तो मदद करेंगे: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "फरार गुड्डू मुस्लिम अगर छत्तीसगढ़ में छिपा है. उत्तरप्रदेश की एसटीएफ उसे ढूंढ रही है. अब, पुलिस को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद चाहिए, तो छत्तीसगढ़ पुलिस जरूर मदद करेगी. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी गई है."

कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि "उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है. इसलिए तो पुलिस के संरक्षण में पत्रकारों के बीच में ही खुलेआम किसी को भी मार दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा अपराधी तो उत्तरप्रदेश में हैं. उसके बाद भी कोई अपराधी यदि प्रदेश में छिपा है. तो उत्तरप्रदेश पुलिस के मदद मांगने पर जरूर मदद किया जाएगा.

मुख्यमंत्री को मिली डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि:सीएम की तरफ से किसानों के हितों के लिए राज्य में कार्य करने पर डॉक्टर की उपाधि दी गई है. उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से नवाजा है. साथ ही पद्मश्री से सम्मानित पंडवानी गायिका ऊषा बारले को भी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि दी गई है.

सीएम भूपेश ने विद्यार्थियों को दिलाई शपथ: दीक्षांत समारोह के साथ ही विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस को भी मनाया गया. सीएम बघेल ने विश्वविद्यालय से दीक्षा अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की शपथ दिलाई. इसके बाद मैरिट में आए छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र बांटे.

"मानद उपाधि वाला डॉक्टर हूं": इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "डॉक्टर की मानद उपाधि जो आज मुझे मिली है, उसके लिए सभी का धन्यवाद." सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि "मैं नब्ज देखकर इलाज करने वाला डॉक्टर नहीं, बल्कि मानद उपाधि वाला डॉक्टर हूं."

इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कुलपति डॉक्टर अरुणा पलटा, दुर्ग विधायक अरुण वोरा और देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. सीएम डॉक्टर की मानद उपाधि मिलने पर खुश दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें:Raipur: हमारे नेता तो केवल बेल पर हैं, जो जेल में थे वो आज गृहमंत्री हैं: सीएम भूपेश बघेल

Last Updated : Apr 24, 2023, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details