रायपुर:राजधानी रायपुर के विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी का नाइजीरियाई समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया है, जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भारत सरकार और दूतावास से लगातार इस विषय में जानकारी लेने की बात कही है.
तिवारी दंपति के नाइजीरिया में अगवा होने पर बोले सीएम बघेल हर संभव कोशिश करेंगे - couple of raipur kidnapped by pirates
नाइजीरिया में अगवा हुए राजधानी के तिवारी दंपति को लेकर सीएम ने बयान दिया है.
![तिवारी दंपति के नाइजीरिया में अगवा होने पर बोले सीएम बघेल हर संभव कोशिश करेंगे CM baghel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5285834-thumbnail-3x2-img.jpg)
भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल
पढ़ें : नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के कब्जे में रायपुर के दंपति
3 दिसंबर को नाइजीरियाई समुद्री लुटेरों ने जहाज को अगवा कर लिया था, जिसमें 18 भारतीय शामिल हैं, रायपुर के विजय तिवारी इस जहाज के चीफ इंजीनियर हैं. जो अपनी पत्नी के साथ जहाज में थे. उनके अगवा होने पर सीएम ने तिवारी दंपति के परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी लगातार विदेश मंत्रालय की संपर्क में है.
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:48 AM IST