रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब पहुंचे. उन्होंने तालाब का जायजा लिया और तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए. लंबे समय से बूढ़ातालाब बदहाली से जूझ रहा था. इसकी सफाई के लिए 11 मई से काम शुरू किया गया था, वहीं 25 मई तक तालाब से 2000 ट्रक से ज्यादा मलबा और जलकुंभी निकाली गई. इस दौरान शहर के आम लोगों के साथ अधिकारियों और मंत्रियों ने भी श्रमदान किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिसे बनाया है, वो किसी भी शहर की सुंदरता की पहचान होती है. ना केवल उसे सुरक्षित करें बल्कि उसका सौंदर्यीकरण भी करें, ताकि पर्यटन के हिसाब से भी लोग इसे देखने आएं.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले