रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सौगातों से जुड़े प्रोजेक्ट की लगातार शुरुआत हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को नवा रायपुर में तीन प्रमुख प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इसमें एक कमर्शियल सेंटर, एयरोसिटी और शहीद स्मारक शामिल हैं. वाणिज्यिक केंद्र का उद्देश्य नवा रायपुर में निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. जबकि एयरोसिटी स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे के पास यात्री सुविधाओं और वाणिज्यिक विकास को बढ़ावा देगा.
छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए फायदेमंद होंगे ये प्रोजेक्ट: नवा रायपुर के सेक्टर 35 में तीनों परियोजनाओं के लिए भूमिपूजन समारोह हुआ. इस सौगात से रायपुर वासियों को भविष्य में कई तरह के फायदे होंगे. इससे विकास की रफ्तार में तेजी आएगी. नवा रायपुर के लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. सीएम ने इन तीनों शिलान्यास को लेकर काफी खुशी जताई है. बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाना सरकार की जिम्मेदारी है और उनकी सरकार ने यह किया है.
"छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और सबसे पहले हमारी सरकार ने किसानों के लिए सहायक माहौल बनाया. वर्तमान में, छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है. जहां किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ मिल रहा है.राज्य में बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बनाया गया है. स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित किये गये.स्वास्थ्य क्षेत्र और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न कार्य किये गए हैं. जहां तक व्यापार और उद्योग क्षेत्र का सवाल है. साल 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद व्यापारियों और व्यवसायियों से बात की गई. हमने नई उद्योग नीति बनाई. जिससे राज्य में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
बिजनेस के लिए मिलेंगी जमीनें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "इस कमर्शियल सेंटर में बिजनेस के लिए भूखंड दिए जाएंगे. 540 रुपये प्रति वर्ग फुट पर यह कमर्शियल स्पेस दिए जाएंगे. नवा रायपुर के सेक्टर 23, 24, 34, 35 और 40 में यह कमर्शियल सेंटर डेवलप किया जाएगा. इसमें कुल 1083 एकड़ जमीन का प्रयोग होगा". पहले चरण में किराना, अगरबत्ती, बोरी निर्माण, दाल मिल, कागज के बिजनेस सहित 20 विभिन्न व्यवसायों से संबंधित 1,000 थोक दुकानें स्थापित की जाएंगी.पहले चरण के तहत 195.51 करोड़ रुपये में बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा. कमर्शियल हब के लिए जिस भूमि के क्षेत्र का चयन किया गया है. वह भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 और भारत माला परियोजना के पास है. यह रेलवे कनेक्टिविटी और स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा परियोजना स्थल से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है.