बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जिसके बाद सीएम ने रतनपुर में कुर्मी महोत्सव में शामिल होकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसदों से कब पूछा जाएगा की केंद्र सरकार धान क्यों नहीं खरीद रही है.
सांसदों से पूछें, क्यों नहीं चावल ले रही केंद्र : भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल रतनपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने ने धान खरीदी के लिए सांसदों से सवाल पूछने की बात कही है.
इस दौरे में सीएम पहले दयालबंद स्कूल में गुरुनानक जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसके बाद रतनपुर रवाना हो गए. जहां कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि मानव की राजनीति जन्म से लेकर मृत्यु तक चलती है और ये हर जगह हो सकता है. हम 2500 रुपए क्विंटल धान की कीमत भी राजनीति के तहत ही तय करते हैं. जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से प्रदेश में भूख से मौत नहीं हो रही है.
सीएम ने समाज को सरदार पटेल के नाम से भवन बनाए जाने के लिए जमीन और 50 लाख देने की घोषणा की है, साथ ही समाज के लिए योगदान देने वालों का सम्मान भी किया.