रायपुर:प्रदेश में पिछले गई दिनों से चल रहे आईटी विभाग के छापों को लेकर भूपेश सरकार में खलबली मची हुई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता शुक्रवार को राज्यपाल से मिले थे, वहीं आज केंद्रीय नेतृत्व से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. इसके पहले आज राजधानी के एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आईटी की इस कार्रवाई से प्रदेशभर में आतंक का माहौल है.
सीएम ने कहा कि ' प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'इस तरह से बिना सूचित छापेमार कार्यवाई से लगातार पूरे प्रदेश में दहशत बना हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार इसका विरोध करती है.'