छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IT के छापों से प्रदेशभर में दहशत का माहौलः बघेल - raipur news update

आईटी विभाग के छापों को लेकर भूपेश सरकार में खलबली मची हुई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता शुक्रवार को राज्यपाल से मिले थे, वहीं आज केंद्रीय नेतृत्व से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं.

CM Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Feb 29, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:54 PM IST

रायपुर:प्रदेश में पिछले गई दिनों से चल रहे आईटी विभाग के छापों को लेकर भूपेश सरकार में खलबली मची हुई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता शुक्रवार को राज्यपाल से मिले थे, वहीं आज केंद्रीय नेतृत्व से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. इसके पहले आज राजधानी के एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आईटी की इस कार्रवाई से प्रदेशभर में आतंक का माहौल है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम ने कहा कि ' प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'इस तरह से बिना सूचित छापेमार कार्यवाई से लगातार पूरे प्रदेश में दहशत बना हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार इसका विरोध करती है.'

देश के गौरव की बात

विधिक सहायता हेल्पलाइन कॉल सेंटर का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है. बता दें कि पूरे देश में यह पहला सहायता केंद्र है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने कहा कि 'यह सहायता केंद्र सबसे पहले छत्तीसगढ़ में बन रहा है. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है. इस सहायता केंद्र से आम लोगों को बेहद लाभ होंगा.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details