रायपुर:छत्तीसगढ़ में नमक की कमी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. सोमवार शाम से ही प्रदेशभर में यह अफवाह आग की तरह फैल गई. सोशल मीडिया में ये खबर वायरल हुई कि प्रदेश में नमक की कमी हो गई है, जिसके बाद लोगों ने लंबी-लंबी लाइन में लगकर नमक की खरीदारी की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य में नमक की कमी नहीं है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी.
रेड जोन से सरगुजा आए लोगों पर बढ़ेगी नजरदारी, क्वॉरेंटाइन उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई
कई जगह पर नमक का रेट 10 रुपए से बढ़ाकर 70 रुपए कर दिया गया है. इन सब को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी साझा की थी कि नमक की कोई शॉर्टेज नहीं है. सभी को जरूरत के अनुसार चीजें उसी दाम पर मिलेंगी. बघेल ने कहा कि नमक की कोई कमी प्रदेश में नहीं है. जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर: मजदूर कल्याण निधि को लेकर सियासत तेज, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस