छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 प्रतिशत डीए बढ़ा - सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

सीएम बघेल ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली से पहले प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ता में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 14, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 5:00 PM IST

रायपुर:राज्य सरकार ने दीपावली के पहले प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) वृद्धि की सौगात दी है. मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने आज डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है. डीए की बढ़ी हुई दर चालू अक्टूबर महीने से ही प्रभावी होगी.

बढ़ी हुई महंगाई दर की राशि का 1 अक्टूबर 2022 से नकद भुगतान किया जाएगा. डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा.

यह भी पढ़ें:बीजापुर में नक्सलियों ने दी नसीहत, बीजेपी और आरएसएस का काम के बदले खेती बाड़ी करो

राज्य शासन ने छठवें वेतनमान से वेतन पाने वालों के महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों को अगस्त 2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था. वहीं छठवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था.

Last Updated : Oct 14, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details