रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों की मांगों को लेकर समिति बनाई (farmer leader Rakesh Tikait) गई है. लगातार उनकी बैठक की गई और उसमें जो जायज मांगे थी, उसे हमने पहले ही पूरा कर दिया है. यह संविधान के दायरे में है, जो नियमों के अंतर्गत आता है उन सबकी हमने पहले ही घोषणा कर दी है.
बघेल ने टिकैत के बयान पर किया पलटवार:दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष में थे तो उन्होंने तत्कालीन सरकार से यह मांग की थी. यह मांग खुद उनकी मांग है और सत्ता में आने के बाद अब उसे भी पूरा नहीं कर रहे हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि जो संविधान के दायरे में है उन सबकी हमने पहले ही घोषणा कर दी है.