रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई है. सीएम हाउस में ये आपात बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला हो सकता है. इस मीटिंग में कोरोना को लेकर सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है. मीटिंग में कई मंत्री मौजूद हैं.
कोरोना पर सीएम की आपात बैठक, लॉकडाउन पर हो सकता है फैसला - रायपुर न्यूज
सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई है. प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे है, बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस शुक्रवार को सामने आए हैं. राज्यभर से शुक्रवार को कुल 242 मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5003 पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 1 हजार 467 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में कोविड 19 से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार मिले मरीजों में सबसे ज्यादा केस रायपुर में मिले हैं. राजधानी में एक ही दिन में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.