छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़िया को नववर्ष की दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नया साल की बधाई cm bhupesh baghel congratulated people of new yearऔर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि नया साल सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाएं. नए वर्ष में सभी जीवन और कर्तव्य पथ पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़े.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 1, 2023, 7:44 AM IST

रायपुर:नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में सीएम भूपेश बघेल cm bhupesh baghel ने कहा है कि "नया वर्ष हमारे जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा साथ लेकर आता है. इसी ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते चार साल में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ कई नई योजनाओं की शुरूआत की है. कई ऐसे नवाचार हुए है, जिनसे गांव से लेकर शहर तक हर हाथ को काम मिला है.

यह भी पढ़ें:कमलनाथ के बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान, 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी बनें पीएम उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना शुरू की गई. गौठानों में मल्टीएक्टिविटी सेंटर और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए सी-मार्ट शुरु किए गए हैं. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता मिली. इनका छत्तीसगढ़ में सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है. देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है.

सीएम बघेल ने कहा कि बीते कुछ समय में छत्तीसगढ़ ने देश दुनिया के सामने सफलता की नए सोपान तय किए हैं. फिर से सभी जोश और उत्साह के साथ नए साल की सुनहरी सुबह के अभिनंदन के लिए तैयार हों. सकारात्मकता, एकजुटता और सहयोग से आगे बढ़े और नया छत्तीसगढ़ गढ़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details