छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सीएम बघेल ने कहा- BJP और RSS की नीयत और असलियत आ गई सामने - gandhi ji

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कितना डरावना है कि महात्मा गांधी के हत्यारे को सरेआम देशभक्त कहने वाली महिला संसद में जाना चाहती है. भाजपा और आरएसएस की नीयत और असलियत सामने आ गई है.

सीएम बघेल

By

Published : May 16, 2019, 9:46 PM IST

रायपुरः बीजेपी की भोपाल लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञासिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सीएम बघेल ने कहा- BJP और RSS की नीयत और असलियत आ गई सामने

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कितना डरावना है कि महात्मा गांधी के हत्यारे को सरेआम देशभक्त कहने वाली महिला संसद में जाना चाहती है. भाजपा और आरएसएस की नीयत और असलियत सामने आ गई है.

बीजेपी पर साधा निशाना

इधर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजू घनश्याम तिवारी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'भाजपा का यही असली चरित्र है. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर भाजपा ने एक बार फिर साबित किया है कि देशद्रोह, विध्वंस और विनाश उनका एजेंडा है. इसके दम पर बीजेपी सत्ता में आना चाहती है'.

'माफी मांगे पीएम मोदी'
कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर महात्मा गांधी का अपमान किया है. बता दें कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details