रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए. यह कार्यक्रम कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम में आयोजित किया गया था, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी लोगों को कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कल कर्मा जयंती है और इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अवकाश घोषित किया है.
भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा-अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे नक्सली...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम बघेल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि नक्सली अपने अस्तित्व के अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में 270 दुकान पर चला बुलडोजर, प्रशासन और व्यापारियों में नोक-झोंक
सीएम बघेल ने पत्रकारों के सवाल का दिया जवाब :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. कांग्रेस सदस्य अभियान में 10 लाख की जगह 12 लाख सदस्य बना लिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत अच्छी बात है. वैसे अध्यक्ष ने कांग्रेस के सदस्यता अभियान के लिए 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, पिछले समय हमने साढ़े छह लाख सदस्य बनाए थे. अब वह बढ़कर 12 लाख हो गया. यह बहुत अच्छी बात है.
सुकमा में आरक्षक की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "उसकी हम लोग जानकारी लेंगे और लगातार नक्सलियों को अब हम लोग पीछे धकेल रहे हैं. अब वे अपने अंतिम अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं."
बीजेपी का काम ही आलोचना करना :भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्य सरकार की खामियां गिना रहे हैं. जब यह सवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका काम है. आलोचना करना वे करें, वे अपने धर्म का निर्वाहन कर रहे हैं. लेकिन हमें पता है कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए क्या किया है और छत्तीसगढ़ की जनता को पता है हमारी सरकार आने के बाद लोगों को क्या-क्या मिला है. किसानों, मजदूरों गरीबों, आदिवासियों, अनुसूचित जातियो, महिला, व्यापारियों ओर युवाओं के लिए क्या किया है. इसे सब जानते हैं बताने की जरूरत नहीं है.