CM Baghel Attack On PM Modi: आदिवासी और लघुवनोपज मामले में पीएम के दावों पर सीएम बघेल का निशाना, न्यूज क्लिक केस पर दिया बड़ा बयान - बस्तर बंद
CM Baghel Attack On PM Modi सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की तरफ से आदिवासियों को लेकर कांग्रेस पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होेंने पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही न्यूज क्लिक केस में सीएम बघेल ने पत्रकारों पर कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे गलत कार्रवाई करार दिया है.
बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा में महज कुछ दिन ही बचे हैं. उससे पहले सूबे का सियासी पारा चरम पर है. पीएम बीते दो महीनों के अंदर छत्तीसगढ़ में चार सभाएं की है. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार को भी पीएम ने कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगा दिया. वनोपज के बहाने पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया. अब पीएम के आरोपों पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने पीएम के आदिवासी वर्ग और लघुवनोपज को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है. इसके साथ ही सीएम बघेल ने दिल्ली और देश में न्यूज क्लिक केस में पत्रकारों पर हुई कार्रवाई को लेकर विरोध जताया है.
पीएम मोदी बोल रहे हैं झूठ:पीएम ने बस्तर की रैली में कहा है कि वन धन केंद्र के जरिए बीजेपी की केंद्र सरकार आदिवासियों से लघुवनोपज खरीद रही है. इस मसले पर सीएम बघेल ने कहा कि" पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं. इतना बड़ा झूठ, जब डबल इंजन की सरकार थी प्रदेश में सरकार केवल सात प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी करती थी. अब प्रदेश में 67 प्रकार के लघु वनोपज हम न केवल खरीदते हैं. बल्कि उसका वैल्यू एडिशन भी करते हैं. वनोपज के लिए समर्थन मूल्य घोषित करना अलग विषय है."
सीएम बघेल ने आगे कहा कि" देश का तीन चौथाई लघु वनोपज केवल छत्तीसगढ़ से खरीदा जाता है. मध्य प्रदेश में उनकी सरकार है लेकिन वहां क्यों नहीं खरीदी की जाती. नीति आयोग में मैंने यह बात कहा था और पत्र भी लिखा था कि कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया जाय. जो अब तक घोषित नहीं कर रहे हैं.राज्य सरकार ने यहां कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया है. इस वर्ष मिलेट्स ईयर भी घोषित किया गया है. जिसमें हम लोग खरीदी कर रहे हैं. इसका एमएसपी राज्य सरकार भी दे रही है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में सबसे ज्यादा मिलेट्स प्लांट स्थापित किए गए हैं"
कुत्ते बिल्ली जितना नहीं घूमते, उससे ज्यादा ईडी और आईटी के लोग घूम रहे: मोदी के डर से सरकारी कार्यक्रम में राज्य सरकार का कोई भी नेता नहीं पहुंचा. पीएम के इस बयान पर भी सीएम ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा कि" पत्रकारों तक को जेल में डाल रहे हैं तो लोग उनसे डरेंगे ही. छत्तीसगढ़ में कुत्ते बिल्ली जितना नहीं घूमते उससे ज्यादा ईडी और आईटी के लोग घूम रहे हैं. जो एक बार जेल चला गया तो जमानत ही नहीं होगा तो उनसे तो डरेंगे ही."
न्यूज क्लिक केस पर पर सीएम बघेल का बयान
नगरनार स्टील प्लांट का हम विरोध नहीं कर रहे: सीएम बघेल ने कहा कि "कांग्रेस सरकार नगर नार प्लांट का विरोध नहीं कर रही है. इस प्लांट के निजीकरण की साजिश चल रही है. हम उसका विरोध कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इस प्लाटं को शुरू करने से पहले ही इसे विनिवेश की लिस्ट में डाल दिया गया है.प्लांट शुरू नहीं हुआ है उसे पहले ही बेचने की तैयारी हो रही है"
हमने बस्तर में शांतिपूर्ण बंद किया: बस्तर बंद पर बयान देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से बस्तर बंद का आह्वान किया था. पीएम विश्वास दिलाये की नगरनार संयंत्र निजी हाथों में नहीं जाएगा,कई बार नगरनार को लेकर हमारी बात अनसुनी की गई. हमने शांतिपूर्वक बस्तर बंद का आह्वान किया था. हमने इस मामले में केंद्र सरकार से यह भी मांग की थी कि अगर केंद्र इसे नहीं चला सकती है तो इस प्लांट को हमे दे दें. हमारे पास बहुत अनुभवी इंजीनियर हैं उनके माध्यम से हम चला देंगे. देश को एक नया स्टील प्लांट मिला है इसके लिए मैं बधाई दूंगा लेकिन यह निजी हाथों में न जाए. इसका आश्वासन प्रधानमंत्री जी से चाहते हैं. इसी चीज का विरोध है और इसमें जब तक रोक नहीं लगेगी तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. प्रधानमंत्री जी आए और पूरा बस्तर बंद रहा मैं समझता हूं कि देश में इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है"
पीएम को मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए: छत्तीसगढ़ में बढ़ते क्राइम का मुद्दा पीएम ने उठाया. इस मुद्दे पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "पीएम को मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार के दौरान नक्सली बताकर आदिवासियों को मारा जाता था. हमारे यहां नक्सली इलाकों में अब उतनी गोली नहीं चलती.उनकी तरह नहीं कि भाजपा के लिए अलग कानून, आम लोगों के लिए अलग कानून. आज बस्तर में अमन-चमन की स्थिति है"
रमन सरकार में पीएससी स्कैम की जांच क्यों नहीं हुई: पीएससी स्कैम पर पीएम के आरोपों को लेकर भी सीएम ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि "रमन राज में पीएससी स्कैम की जांच क्यों नहीं हुई. उसकी जांच अब करवा लें. वर्षा डोंगरे ने जो सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट में फाइल किया था तो क्यों सुप्रीम कोर्ट गए. 2014 में प्रधानमंत्री जी ने धमतरी में कहा था सरकार बनते ही 15 दिन के भीतर में झीरम घाटी के अपराधियों को जेल भेजेंगे. नक्सली गणपति और गुडासा से पूछताछ क्यों नहीं की गई. उसे कहीं सरेंडर करने के बाद केंद्र में नौकरी तो नहीं दे दी"
कमीशनखोरी के आरोपों पर सीएम बघेल का जवाब: बस्तर से कमीशन खाने के आरोप पर भी सीएम बघेल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि" 15 साल तो उनकी सरकार थी. बल्कि हमारी सरकार में तो रॉयल्टी बढ़ी है. हमने रॉयल्टी बढ़ाई है. उनके शासनकाल से ज्यादा पैसा हमें मिला है. 13000 करोड रुपए रॉयल्टी का मिला है. गड़बड़ी तो उनके शासनकाल में हुआ.
सीएम बघेल ने पत्रकारों पर कार्रवाई को गलत बताया:विदेशी फंडिंग के मामले में देश में न्यूज क्लिक के करीब 30 ठिकानों पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर पत्रकारों को इस कार्रवाई के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है तो वह गलत है. आपको बता दें कि एक न्यूज वेबासाइट न्यूज क्लिक के ठिकानों पर दिल्ली में स्पेशल सेल की रेड पडी़ है. इसमें कई पत्रकारों के लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरणों को ज्बत कर लिया गया है. उसकी जांच की जा रही है.बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से यह एक्शन UAPA के तहत किया गया है.