रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. सीएम ने पात्रतानुसार टीकाकरण कार्य में सहयोग करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई की सफलता के लिए यह जरूरी है कि पात्रतानुसार सभी लोग टीका लगवाएं.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लोगों को करोना से सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क लगाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें और साबुन से बार-बार हाथ धोएं.
टीकाकरण में सहयोग की अपील
सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग पात्रतानुसार टीकाकरण में सहयोग करें. टीका लगाने और लगवाने का काम आपके बिना पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा टीका लगाने के बाद भी मास्क, सुरक्षित दूरी और हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें.