दुर्ग/ भिलाई:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज को शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए कैबिनेट में जल्द ही प्रस्ताव लाया जाएगा, साथ ही बाकी प्रोसेस भी पूरी की जाएगी.
चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के संचालन में दिक्कत होने की वजह से प्रबंधन ने सरकार से आग्रह किया था कि प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन को बेहतरी को देखते हुए सरकार इस कॉलेज का अधिग्रहण करें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग जिले में मेडिकल शिक्षा को मजबूत करना स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर का सपना था. यहां पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भिलाई के कचांदूर में स्थापित किया गया था. अभी इस मेडिकल कॉलेज के संचालन में कुछ दिक्कतें आ रही थी और प्रबंधन ने अपनी दिक्कतें शासन से साझा की थी. अब इसका संचालन राज्य सरकार करेगी.
पढ़ें-'जब तक रमन सिंह का BJP पर कब्जा, डी पुरंदेश्वरी से कुछ नहीं होने वाला'