छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी होगा स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज

चंदूलाल चंद्राकर के पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की है.

Chandulal Chandrakar Memorial College
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 2, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 5:53 PM IST

दुर्ग/ भिलाई:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज को शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए कैबिनेट में जल्द ही प्रस्ताव लाया जाएगा, साथ ही बाकी प्रोसेस भी पूरी की जाएगी.

सरकारी होगा स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज

चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के संचालन में दिक्कत होने की वजह से प्रबंधन ने सरकार से आग्रह किया था कि प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन को बेहतरी को देखते हुए सरकार इस कॉलेज का अधिग्रहण करें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग जिले में मेडिकल शिक्षा को मजबूत करना स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर का सपना था. यहां पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भिलाई के कचांदूर में स्थापित किया गया था. अभी इस मेडिकल कॉलेज के संचालन में कुछ दिक्कतें आ रही थी और प्रबंधन ने अपनी दिक्कतें शासन से साझा की थी. अब इसका संचालन राज्य सरकार करेगी.

चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल कॉलेज

पढ़ें-'जब तक रमन सिंह का BJP पर कब्जा, डी पुरंदेश्वरी से कुछ नहीं होने वाला'

सीएम ने चंदूलाल चंद्राकर से जुड़ी यादों को किया साझा

यादों को किया साझा

सीएम ने चंदूलाल चंद्राकर से जुड़ी हुई यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर हमेशा जमीन से जुड़े रहे, उन्होंने लगातार विदेश यात्राएं की, लेकिन अपना छत्तीसगढ़िया स्वभाव कभी नहीं छोड़ा. वे जब भी विदेश जाते थे, अपने साथ दातुन और ठेठरी-खुरमी साथ लेकर जाते थे. उन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक था, देश-विदेश में रिपोर्टिंग के साथ-साथ उनकी फोटोग्राफ मशहूर थी.

Last Updated : Feb 2, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details