छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी अक्षय तृतीया की बधाई - रायपुर समाचार अपडेट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अक्षय तृतीया की बधाई दी है.

bhupesh baghel raman singh
भूपेश बघेल रमन सिंह

By

Published : Apr 26, 2020, 11:56 AM IST

रायपुर:अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सभी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. मां लक्ष्मी हम सबको अक्षय समृद्धि और सुख प्रदान करें.'

पूर्व सीएम ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ' आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएं मां लक्ष्मी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि हो. देश प्रगति के पथ पर गतिशील हो और समस्त भारत का यश-वैभव अक्षय बना रहे यही कामना हैं.'

क्या है अक्षय तृतीया का महत्व

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को एक बड़ा त्यौहार माना जाता है. वैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details