रायपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर को रायपुर में पंचायत राज सम्मेलन का आयोजन (Panchayat Raj conference in Raipur) किया गया है. यह बूढ़ापारा के इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium of Budhapara) में होगा. इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने जायजा लिया है. इस सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शिरकत करेंगे.
पंचायत राज सम्मेलन की तैयारी पूरी, सीएम बघेल और पुनिया करेंगे शिरकत - सीएम बघेल
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर को पंचायत राज सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में सीएम बघेल, पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हिस्सा लेंगे.
पंचायत राज सम्मेलन की तैयारी पूरी
इसके अलावा सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया जाएगा. सम्मेलन में शामिल होने के लिये कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा है.