रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर और मंत्री शिवकुमार डहरिया आरंग में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम बघेल आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कृषि विश्वविद्यालय के बायोटेक इन्क्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे, साथ ही एग्री-बिजनेस इंक्यूबेशन और उत्पादन केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
सीएम बघेल का शेड्यूल
- सुबह 11.30 बजे सीएम भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य योजना आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- दोपहर 12.40 बजे शंकर नगर के राजीव भवन में आयोजित नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- दोपहर 1.30 बजे सीएम बघेल पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण महाधिवेशन में शामिल होंगे.
- शाम 5 बजे वे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल होंगे.
- शाम 6.40 बजे रायपुर के ओसीएम चौक के सौंदर्यीकरण के बाद नए स्वरूप में निर्मित स्वर्गीय पंडित विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें: विधायक शैलेष पांडे ने कार्यशाला का किया शुभारंभ
सीएम बघेल का कार्यक्रम
- सीएम बघेल नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कृषि विश्वविद्यालय के बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर का शुभारंभ करेंगे.
- सीएम बघेल 2 करोड़ रुपये की लागत से बने एग्री-बिजनेस इंक्यूबेशन और उत्पादन केंद्र का शुभारंभ करेंगे.
- ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल 30 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे बायोटेक इन्क्यूबेशन सेंटर भवन का शिलान्यास करेंगे.
2 चरण में पूरा होगा काम
- योजना का क्रियान्वयन दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में विश्वविद्यालय परिसर में बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर की स्थापना की जा रही है. सेन्टर की स्थापना 2 साल में पूरी कर ली जाएगी.
- परियोजना के दूसरे चरण में रायपुर के आरंग तहसील के मुनगी गांव में 9.59 हेक्टेयर भूमि पर बिजनेस इन्टरप्राइज जोन की स्थापना की जाएगी. राज्य शासन ने मुनगी गांव में भूमि आवंटित कर दी है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में व्यापार और उद्योग के लिए सबसे बेहतर माहौल-सीएम