छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: CM भूपेश बघेल ने दी प्रदेश में विदेशी निवेश आमंत्रित करने को सहमति - invite foreign investment

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश आमंत्रित करने की रणनीति को सैद्धांतिक सहमति दे दी है. उन्होंने उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव को कुछ चुनिंदा सेक्टर के उद्योगों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित करने के लिए पत्राचार करने की बात कही है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 29, 2020, 2:38 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के संबंध में उद्योग विभाग के प्रस्तावित कार्ययोजना को सैद्धांतिक सहमति दे दी है. उन्होंने उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव को कुछ चुनिंदा सेक्टर के उद्योगों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित करने के लिए जरूरी चर्चा और पत्राचार करने की बात भी कही है.

विदेशी निवेश आमंत्रित करने की रणनीति को सहमति

राज्य में ऑटोमोबाइल, आयरन एवं स्टील, भारी इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक वायर और ऑप्टिकल फाइबर, कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों की स्थापना के लिए प्राथमिकता से विदेशी पूंजी निवेश करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. कोविड-19 संक्रमण की वजह से वर्तमान में विश्व में जो स्थिति बनी है, उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में विदेशी औद्योगिक संस्थानों को यहां उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित करने के अच्छे अवसर हैं.

सीएम ने दी जानकारी

सीएम ने बताया कि यूएसए, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और वियतनाम की प्रमुख कंपनियों को छत्तीसगढ़ में अपना उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details