रायपुर: सीएम भूपेश बघेल लगातार पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कस रहे हैं. बालोद दौरे से पहले सीएम बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात की और रमन सिंह पर एक के बाद एक कई प्रहार किए. सीएम ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "उन्हें कहीं नहीं भेजा जा रहा है तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बने हैं. यहां के उपाध्यक्ष बनें. रमन सिंह पहले केंद्रीय मंत्री थे तब वह यहां आए थे. हम तो चाहेंगे वह खाली बैठे हुए हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं उनको कहीं भेजा नहीं जाता ऐसे में केंद्र में मंत्री ही बन जाओ. मैं राज्यपाल बनने की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन केंद्रीय मंत्री बनेंगे तो छत्तीसगढ़ को कुछ फायदा होगा"
"प्रदेश उपाध्यक्ष का काम रमन सिंह को शोभा नहीं देता": सीएम बघेल ने केहा कि " जो प्रदेश उपाध्यक्ष का काम है वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करें तो अच्छा नहीं लगता. उनके प्रतिष्ठा के लायक ही नहीं है. अभी मंत्रिमंडल का फेरबदल हो रहा है. पूरे देश में हल्ला है रमन सिंह पहले से ही बैकआउट कर गए. उनका नंबर पहले भी नहीं लग रहा है और यहां पुरंदेश्वरी से लेकर सभी बोल रहे हैं कि वह छोटे दावेदार भी नहीं है. दावेदारी भी खत्म होने में 6 महीने बचे हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उनको चेहरा भी नहीं बना रहे हैं. सहानुभूति तो होती है , साथ में काम किए हैं इतने साल"