छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19 के दौरान बुजुर्गों का रखें खास ख्याल: भूपेश बघेल - raipur news update

कोविड-19 के बढ़ते खतरों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से बुजुर्गों की स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. बघेल ने बुजुर्गों को लेकर सावधानियां बरतने की बात कही है.

Take precautions regarding the elderly
बुजुर्गों को लेकर बरतें सावधानियां

By

Published : Apr 2, 2020, 5:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों से अपील की है. बघेल ने पोस्टर के माध्यम से वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा और सावधानियों की जिम्मेदारी लेने की अपील की है.

भूपेश बघेल ने लोगो से की अपील

कोरोना वायरस जैसे विश्वव्यापी संक्रमण से बचाव के लिए कहा है कि:

  • सभी अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन रहें और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें.
  • बाहरी सामान और बाहरी लोगों से बुजुर्गों को दूर रखें.
  • बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर सुनिश्चित करें कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ न हो.
  • बुजुर्गों की उपस्थिती में घर पर मेहमानों को न बुलाएं और न ही किसी के घर जाएं.
  • सुनिश्चित करें कि कोई भी हाथ न मिलाएं, न ही गले मिलें.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि बुजुर्गों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. उन्हें किसी के सीधे संपर्क में न रखें. इन सभी गाइडलाइन की मदद से इस भयानक स्थिति से निकला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details