रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों को बड़ी संख्या में एक जगह पर एकत्रित न होने की सलाह दी है. जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलने की बात कही है.
कोरोना आपातकालः सीएम ने लोगों को घरों में रहने की दी सलाह - नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर लोगों से घरों पर रहने और नियम का पालन करने की अपील की है.
सीएम ने लोगों से की अपील
सीएम ने कहा कि प्रदेश में धारा 144 लागू हो गया है. बीमार लोग यात्रा न करें और घर से भी न निकलें. साथ ही सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. कोरोना वायरस का तीसरा चरण सामने आने वाला है. इसका असर बढ़ता जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में अब तक एक पॉजिटिव केस मिला है, जिसकी स्थिति कंट्रोल में है. सीएम ने कहा कि ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि नियम का पालन करें. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.
Last Updated : Mar 23, 2020, 3:47 PM IST