रायपुर : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम साफ होने के साथ धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है. न्यूनतम तापमान के बढ़ते ही गर्मी भी बढ़ रही है. मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
chhattisgarh weather report today: छत्तीसगढ़ में आज शुष्क रहेगा मौसम, अधिकतम-न्यूनतम तापमान में नहीं होगा परिवर्तन - Weather of Districts of Chhattisgarh
chhattisgarh weather report today : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम साफ होने के साथ धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है. गर्मी भी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ मौसम की रिपोर्ट आज (Chhattisgarh Weather Update)
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी (Meteorologist HP Chandra) चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तरी और पूर्वी दक्षिणी हवा का संगम क्षेत्र महाराष्ट्र में चला गया है. इसके कारण बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. फरवरी महीने में 7 बार पश्चिमी विक्षोभ आया, जिसमें से दो पश्चिमी विक्षोभ ने प्रभावित किया. 4 से 6 फरवरी के मध्य मौसम परिवर्तन और दूसरा 23 से 28 फरवरी तक मौसम परिवर्तन. 23 से 28 फरवरी के मध्य प्रदेश के सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि दर्ज की गई. 1 महीने के दौरान प्रदेश में औसत वर्षा 10.7 मिलीमीटर दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा जशपुर जिले में 47.7 मिलीमीटर दर्ज की गई.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of districts of chhattisgarh)
मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया.