रायपुर:लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कोरोना के कहर से कोई भी कारोबार अछूता नहीं रहा है. सभी करोबार लॉकडाउन की वजह से ठप पड़े हुए हैं. यहीं वजह है कि अनलॉक के बाद भी बाजारों से रौनक गायब है. लॉकडाउन के बाद बाजार अनलॉक तो हुए, लेकिन कपड़े के कारोबार में कोई तेजी नहीं आई है. जिससे व्यापारियों में मायूसी है.
पहले मार्केट खुलने से व्यापारी उत्साहित थे, लेकिन लॉकडाउन ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. व्यपारियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद स्थिति कुछ ठीक थी. लेकिन जिस तरह से रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इसकी वजह से अब ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं.
SPECIAL: बच्चों के लिए स्माइली वाले, शादियों के लिए सितारे वाले, आपदा में अवसर बने डिजाइनर मास्क
अक्षय तृतीया से सीजन की शुरुआत
व्यापारी ने बताया कि जिस समय व्यापार का सीजन था उस समय बाजार बंद था. रामनवमी से लेकर अक्षय तृतीया तक और शादी-विवाह के सीजन में कपड़ों की बिक्री ज्यादा होती है. पिछले दो महीनों में स्टाफ की सैलरी और दुकान का किराया जैसी सारी चीजों में परेशानी आई है. व्यापारियों का मानना है कि बाजारों की सामान्य स्थिति होने में कम से कम एक साल का समय लगेगा. वहीं इसके लिए व्यापारियों को भी डंटकर मुकाबला करना होगा.