रायपुर: शहर के अनुपम गार्डन के पास रायपुर नगर निगम प्रशासन ने जरूरतमंदों के उपयोग के लिए 'नेकी की दीवार' बनाया था, जिसकी मदद जरूरतमंदों को मिलती ही हैं. लेकिन इन दिनों 'नेकी की दीवार' के सामने कपड़ो का अंबार लग गया है.
दीवार के सामने कपड़ों का ढेर लगने का कारण कोरोना वायरस है. कोरोना वायरस की डर के कारण दीवार के सामने रखे कपड़े और अन्य उपयोगी सामान को लोग नहीं उठा रहे हैं. इसी वजह से वहां कपड़ों और अन्य जरूरत के सामानों का अंबार लगते जा रहा हैं.
निगम प्रशासन को देना होगा ध्यान
'नेकी की दीवार' के चारो तरफ कपड़े और अन्य जरूरत के सामान फैले हुए हैं और तेज हवा और बारिश के कारण कपड़े पूरी तरह से बेकार होते जा रहे हैं. रायपुर नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर नेकी की दीवार को व्यवस्थित करना होगा. जिससे ये जरूरत के सामान उपयोग में आ सके या फिर बेकार होने से बचाया जा सके.
क्या होती है 'नेकी की दीवार'