रायपुर: लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग और प्रशासन के लोग अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. बुधवार को राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर के टिंबर मार्केट में स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत किया. लोगों ने उनकी आरती उतारकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में उनका आभार जताया.
रायपुरः लोगों ने सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर किया स्वागत - lockdown
रायपुर के देवेंद्र नगर के टिंबर मार्केट में बुधवार को स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत किया और इस कठिन वक्त में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार जताया.
सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत
कोरोना संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पिछले 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन है. देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की तारीख को आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारी फ्रंट लाइन में खड़े होकर कोरोना वॉरियर्स की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 22, 2020, 5:19 PM IST