रायपुर:शहर के खमतराई रावाभाटा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. कोरोना वायरस के इलाज के लिए गायत्री अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है. जहां एक सफाईकर्मी ने अस्पताल में भर्ती एक बच्ची से अश्लील हरकत की है.
केस का खुलासा तब हुआ जब पूरे मामले का वीडियो सामने आया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. खमतराई पुलिस ने आज (गुरुवार) को आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
अस्पताल के सफाईकर्मी ने की अश्लील हरकत
बताया जा रहा है कि रावाभाटा स्थित गायत्री अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है, जहां एक बच्ची एडमिट है. उसी अस्पताल के सफाईकर्मी ने एडमिट बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है.