छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अवंति विहार तालाब की हो रही सफाई, शहर में जारी है सरोवर संवारने का अभियान - रायपुर में तालाबों की सफाई

रायपुर के अंवति विहार तालाब की सफाई की जा रही है. महापौर एजाज ढेबर तालाब सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे. हर जोन में सफाई के लिए 25 कर्मियों को रखा जाता है, तालाबों की सफाई के लिए उन्हीं में से 5 कर्मी तालाबों की सफाई करेंगे और उसकी देखरेख भी करेंगे.

अवंति विहार तालाब की होगी साफ-सफाई

By

Published : Jul 26, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 4:32 PM IST

रायपुर:राजधानी में बसे सरोवरों को संवारने के लिए निगम अमला अपनी जिम्मेदारी में जुट गया है. तालाबों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का सिलसिला शुरू हो गया है. शहर में 14 तालाबों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद अब अवंति विहार के तालाब की सफाई की जा रही है. महापौर एजाज ढेबर तालाब सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे.

अवंति विहार तालाब की होगी साफ-सफाई

महापौर ने बताया की रायपुर शहर पहले तालाबों के शहर के नाम से जाना जाता था. राजधानी की उसी पुरानी पहचान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. महापौर ने कहा कि सिर्फ एक तालाब की ही बात नहीं है, शहर के सभी तालाबों को आने वाले एक-दो साल के अंदर साफ कर लिया जाएगा और सभी तालाब अपने पहले के स्वरूप में वापस लौटेंगे.

शहर में जारी है सरोवर संवारने का अभियान

5 सफाईकर्मी करेंगे हर जोन के तालाबों की सफाई

महापौर ने बताया कि जिस तरह से तालाबों की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं, उसके तहत हर जोन में सफाई के लिए 25 कर्मियों को रखा जाता है. वहीं अब तालाबों की सफाई के लिए उन्हीं में से 5 कर्मी तालाबों की सफाई करेंगे और उसकी देखरेख भी करेंगे. महापौर ने बताया कि जिस तरह से तालाबों की सफाई की जा रही है, उससे भू-जल स्तर में सुधार आया है. पूर्व में शहर के प्राचीन बूढ़ा तालाब की सफाई कराई गई थी, जिसके आसपास के क्षेत्र में जल स्तर सुधरा है. इसके साथ ही इस बार गर्मी के दिनों में बोरवेल नहीं सूखे.

पढ़ें- रायपुर के 34 तालाबों को किया जाएगा साफ, लोगों में जागरूकता: मेयर

जोन 9 के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया की पिछले 4 दिनों से तालाब की सफाई की जा रही है. आने वाले एक सप्ताह में पूरे तालाब को साफ कर दिया जाएगा. सफाई के बाद यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. तालाब के बगल की जमीन में गार्डन बनना प्रस्तावित है, क्योंकि अगर एयरपोर्ट से कोई भी शहर की तरफ आता है तो वह अवंति विहार से ही होकर गुजरता है. राज्य सरकार की मंशा है कि यहां पर अच्छे तरीके से गार्डन बनाया जाए. इसके साथ ही तालाब में लक्ष्मण झूला बनना प्रस्तावित है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details