छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेकाहारा प्रबंधन के खिलाफ सफाई कर्मियों ने खोला मोर्चा, खाना नहीं देने का लगाया आरोप - मेकाहारा अस्पताल में अव्यवस्था

अंबेडकर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर खाना नहीं देने का आरोप लगाया है. इस मामले में सफाईकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें समय से नाश्ता और खाना नहीं दिया जा रहा है. वह सुबह से ही भूखे पेट काम कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

cleaners-protest-against-ambedkar-hospital-management-for-not-getting-food-in-raipur
बेडकर अस्पताल के खिलाफ धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी

By

Published : Jul 31, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 2:37 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल में सफाई कर्मियों ने समय पर खाना नहीं मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार रात अस्पताल के बाहर ही सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए. जहां अंबेडकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट के खिलाफ सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.

धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी

दरअसल, अंबेडकर अस्पताल में बने कोविड-19 वार्ड में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जहां सफाई कर्मियों का आरोप है कि उनको समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में वह पिछले एक महीने से घर वालों से दूर रहकर कोविड-19 हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें वक्त पर खाना नहीं दिए जाने के कारण देर रात सफाई कर्मियों ने अस्पताल के बाहर ही बैठकर विरोध जताया.

भूखे पेट काम कर रहे सफाई कर्मचारी

नाराज सफाई कर्मी देर रात अपनी समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनीत जैन के पास पहुंचे. इसके अलावा स्थिति संभालने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें समय से नाश्ता और खाना नहीं दिया जा रहा है. वह सुबह से ही भूखे पेट काम कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

आंदोलन की चेतावनी दे रहे सफाईकर्मी

बता दें कि अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को मंगल भवन में ही रखा गया है. वे पिछले 1 महीने से अपने परिवार वालों से दूर रहकर काम कर रहे हैं. ऐसे में समय पर खाना नहीं देने और लापरवाही बरतने को लेकर प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर जाहिर हो रही है . वहीं सफाई कर्मचारी संगठन ने भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है. अगर तय समय पर व्यवस्थाओं को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Aug 1, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details