छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID 19: कोरोना वॉरियर्स बने सफाईकर्मी, दिनरात एक कर निभा रहे ड्यूटी - रायपुर में सफाई कार्य

कोरोना संकट के समय में सफाईकर्मी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना सुबह-शाम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी कर रहे हैं.

cleaners-and-sweepers-are-working-hard-during-lockdown-in-raipur
कोरोना संकट में सफाईकर्मी दे रहे अपना महत्वपूर्ण योगदान

By

Published : Apr 30, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:03 PM IST

रायपुर:देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के साथ ही सफाईकर्मी भी लगातार जुटे हुए हैं. नगर निगम के सफाई कर्मचारी संक्रमण की परवाह किए बिना अपने काम को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं. शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों की सफाई कर्मचारी सुबह-शाम सफाई कर रहे हैं.

सफाईकर्मी दिनरात एक कर निभा रहे ड्यूटी

सफाई मित्र सुबह से ही बड़ी नालियों की सफाई में जुट जाते हैं. वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का भी उपयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भा पालन भी कर रहे हैं. सफाईकर्मियों के सुपरवाइजर ने बताया कि शहर के बीचों-बीच बनी बड़ी नालियों की सफाई बरसात आने से पहले करना बहुत ही जरूरी होता हैं. अगर सफाई नहीं की जाती है, तो पानी गलियों में बहने लगेगा, जिससे महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

सफाई करते कर्मचारी

संकट के समय में निभा रहे अपनी ड्यूटी

वर्तमान समय में लोग महामारी के डर से घरों में कैद हैं, वहीं इस संकट के समय में अपनी जान की परवाह किए बिना सफाईकर्मी पूरी ईमानदारी से नालियों की सफाई में जुट गए हैं.

सफाई करते कर्मचारी
Last Updated : Apr 30, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details