छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के छठवें दिन स्वच्छ रेलगाड़ी थीम का आयोजन - chhattisgarh updated news

रायपुर रेल मंडल में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के छठवें दिन स्वच्छ रेलगाड़ी थीम का आयोजन किया गया.

clean train theme organized on sixth day of swachhta oakhwara in raipur rail division
रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा

By

Published : Sep 22, 2020, 9:58 AM IST

रायपुर: भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. दिनांक 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाडियों में हर दिन अलग-अलग थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के छठवें दिन स्वच्छ रेलगाड़ी थीम का आयोजन किया गया.

रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा

स्वच्छता पखवाड़ा का छठवां दिन

छठवें दिन स्वच्छ रेलगाड़ी थीम पर रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों के वाशिंग लाइन, रेलवे यार्ड, कोच डिपो में सफाई व्यवस्था को लेकर जागरूकता किया गया. इसके साथ ही ट्रेन मे हैंड वाश, टॉयलेट पेपर, फ्रेशनर, साथ ही गाड़ी के टॉयलेट की साफ - सफाई की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की गई. स्वच्छ रेलगाड़ी के अंर्तगत यात्रियों को चलित गाड़ियों में साफ-सुथरी एवं आरामदायक यात्रा हो, इसके लिए गाड़ियों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग प्रणाली (OBHS ) की सुविधा प्रदान की गयी है. स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग प्रणाली (OBHS ) स्टाफ को उनके उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित भाव से काम करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने कॉउंसिल किया.

पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया महाराजा अग्रसेन कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ

स्वच्छता पखवाडा के छठवें दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नामित अधिकारियों ने रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों में स्वच्छता का निरीक्षण किया. इसके साथ ही यात्रियों को कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक किया. यात्रियों से आग्रह किया गया कि, वे अपने साथ सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने और मुंह, नाक, चेहरे को छूने से बचने की भी अपील की गई.अधिकारियों ने यात्रा के दौरान किसी तरह की पेरशानी होने पर चलित स्टाफ या 139 पर कॉल करके मदद लेने के बारे में भी बताया.

रायपुर मंडल से गुजरने वाली स्पेशल गाड़ियों मे स्वच्छता और कोविड -19 के नियमों के पालन को लेकर पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details