छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 'क्लीन टेक कंपनी' ने पुलिस कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

राजधानी रायपुर में शनिवार को 'क्लीन टेक कंपनी' अनिरुद्ध के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी थाने से एक-एक पुलिस कर्मचारी को बुलाया गया और उन्हें सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया.

Clean Tech Company Training Raipur
क्लीन टेक कंपनी ट्रेनिंग रायपुर

By

Published : May 25, 2020, 3:21 PM IST

रायपुर: रायपुर की 'क्लीन टेक कंपनी' अनिरुद्ध के सहयोग से शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस ट्रेनिंग में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के विषय में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग का कार्यक्रम रक्षित केंद्र रायपुर में संपन्न हुआ.

ट्रेनिंग में शामिल हुए पुलिस कर्मचारी

ट्रेनिंग में जिले के सभी थानों से एक-एक पुलिस कर्मचारी शामिल हुआ. इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित उपाय बताए गए. कर्मचारियों को बताया गया कि ड्यूटी के दौरान स्वयं को कैसे सुरक्षित रखा जाए.

कैसे करें ड्यूटी के दौरान खुद का बचाव

खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए बताया गया कि थाने को कैसे सेनिटाइज किया जाए, कैसे लगातार सभी को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क पहनने लिए स्टाफ और आम लोगों से भी अपील की जाए. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सभी थानों को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया. इसके लिए थानों को आवश्यक उपकरण और केमिकल भी दिया जाएगा. जिससे रोजाना थाने को सैनिटाइज किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

पढ़ें -रायपुर: लॉकडाउन का प्राइवेट नौकरियों पर पड़ा असर, बढ़ेगी बेरोजगारी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यक्रम

इस प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सूबेदार अभिजीत सिंह भदौरिया, सूबेदार गोविंद वर्मा सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता सोरी के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक लाइन रायपुर के मणिशंकर चंद्रा की ओर से किया गया था.

'क्लीन टेक कंपनी' ने दिया प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें -रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू, दिल्ली से आए 82 यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details