छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के रिंग रोड 3 में बड़ा हादसा होते-होते टला - रायपुर न्यूज

रायपुर के रिंग रोड 3 में ट्रक और LPG टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टैंकर से गैस रिसाव होने लगा. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस खाली कराया. ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं.

Clash between truck and LPG gas tanker in Ring Road 3 of Raipur
रायपुर के रिंग रोड 3 में हादसा

By

Published : Feb 5, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 6:38 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड 3 के पास हुआ. जहां एक ट्रक और एलपीजी गैस टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में ट्रक चला रहे ड्राइवर को मामूली चोटें आई है. जिसे अस्पताल भेज दिया गया है.

ट्रक और एलपीजी टैंकर में भिड़ंत

रायपुर के रिंग रोड 3 में बड़ा हादसा होते-होते टला

विधानसभा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल रिंग रोड नंबर 3 पर एलपीजी टैंकर और एक ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद एलपीजी टैंकर से गैस लीक होने लगी. तत्काल आसपास के लोगों ने इस बारे में पुलिस को और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. टैंकर में गैस को खाली कराकर दूसरे टैंकर में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया.घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details