छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की 14 सेकेंड की सफाई - विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023 हार पर मंथन के लिए कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को तलब किया था. दस अकबर रोड पर चली बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने बस इतना कहा कि हम लोकसभा चुनाव में बेहतर करेंगे.

Baghel and singhdev gave clarification on losing elections
बड़ी हार पर छोटी सफाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 7:17 AM IST

हार पर मंथन

दिल्ली/रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर दिल्ली के दस अकबर रोड पर बैठक हुई. बैठक में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सहित दीपक बैज भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी ने हार के कारणों को तलाशा. घंटों चली बैठक के बाद जब मीडिया के सामने कुमारी शैलजा आईं तो बस 15 सेकेंड में इनती ही सफाई दे पाईं कि हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रहीं शैलजा ने कहा कि हम फिर से जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे. मीडिया के किसी और सवाल का जवाब शैलजा ने नहीं दिया.

हार पर 14 सेकेंड की सफाई:दिल्ली में हुई मंथन से पहले भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा था कि, हार को लेकर जो भी उनके नेता कह रहे हैं, उन्होंने उनकी बातों को नहीं सुना है. खुद टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि, हार की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए. वो चाहे कार्यकर्ता हो या फिर सीएम. टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा था कि हार को लेकर जो उनके पास इनपुट है वो पार्टी आलाकमान के सामने रखेंगे.

बड़ी हार पर छोटी सफाई:कांग्रेस आलाकमान ने जिस तरह से हार को लेकर मंथन करने की बात कही थी, उससे लगा था कि पार्टी मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. दस अकबर रोड पर जिस तरह से पार्टी ने कम वक्त में बड़ी हार पर छोटा मंथन किया. उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कुमारी शैलजा ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे. 2023 के चुनाव को कांग्रेस के नेता ही सत्ता के सेमीफाइनल मान रहे थे, अब वो फाइनल में कैसे परफॉर्म करेंगे.

कुमारी शैलजा भले ही कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ने की बात कह रही हो लेकिन भूपेश सरकार के मंत्री इस बात से इत्तफाक नहीं रखते. पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद से ही हमारे मुखिया ने एक अलग टीम के साथ काम किया. ग्रामीण वोट्स पर ज्यादा फोकस किया गया जिसका खामियाजा ये हुआ कि शहरी वोट बैंक भाजपा के खाते में चला गया. अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में हार का जिम्मेदार भूपेश बघेल और ब्यूरोक्रेट्स को बताया.

छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पॉलिटिक्स, नजर आया कहीं खुशी कहीं गम
छत्तीसगढ़ में चेले ने गुरु को हराया, जीत के बाद लिया आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ पर हज्जाम की चली कैंची
Last Updated : Dec 9, 2023, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details