छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेल मंडल के 'नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक' कर रहे सराहनीय काम - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

रायपुर रेल मंडल के अलग-अलग विभागों में पदस्थ रेलवे के कर्मचारी नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के रूप में सराहनीय काम कर रहे हैं. नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का काम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, सैनिटाइजर, हैंडवाश और मास्क के उपयोग को सुनिश्चित करवाना और बहुत ज्यादा भीड़ को नियंत्रण करने का है.

Civil Defense Volunteer
नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक कर रहे है सराहनीय काम

By

Published : May 20, 2020, 4:13 PM IST

रायपुर:मौजूदा समय में लगभग विश्व कोरोना महामारी के चपेट में आ चुका है. वहीं भारत में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. इससे लड़ने में रायपुर रेल मंडल के अलग-अलग विभागों में पदस्थ रेलवे के कर्मचारी नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के रूप में सराहनीय काम कर रहे हैं.

नागरिक सुरक्षा संगठन का मुख्य उद्देश्य जनता के साहस और मनोबल को ऊंचा करना, जीवन रक्षा की भावना और मनोबल बढ़ाना और आपातकालीन परिस्थिति में लोगों की रक्षा करना है. नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक आपातकालीन स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल और चिकित्सा कर्मचारियों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को दिया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण

नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को मंडल रेल प्रबंधक, मंडल सुरक्षा अधिकारी और मंडल सुरक्षा आयुक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिनसे ड्यूटी के दौरान वे खुद की सुरक्षा करते हुए अपने काम को किस तरह से पूरा करेंगे, इससे संबधित विभिन्न जानकारियां दी गईं.

पूरी टीम मिलकर कर रही काम

रायपुर सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कोटेश्वर राव के नेतृत्व में पूरी टीम मिलकर काम कर रही हैं. बता दें कि रायपुर मंडल के जरूरी स्टेशनों में रायपुर, दुर्ग और भाटापारा आते हैं. इस स्टेशनों में इन दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं. वहीं राजधानी एक्सप्रेस सहित 15 अलग-अलग ट्रेनों से यात्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इन सभी के बीच नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का काम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, सैनिटाइजर,हैंडवास और मास्क के उपयोग को सुनिश्चित करवाना और बहुत ज्यादा भीड़ को नियंत्रण में रखने का है.

पढ़ें: रेल यात्रियों पर निर्भर व्यापारियों पर लॉकडाउन की मार, ठप पड़ा कारोबार

इन कामों को करने के लिए रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे यांत्रिकी, परिचालन, विद्युत, अभियांत्रिकी, डीजल लोको शेड, वैगन रिपेयर शॉप, कार्मिक और चिकित्सा विभागों में पदस्थ कर्मचारियों से नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की टीम गठित की गई है. इस कठिन समय में भी ये सभी का काम सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details