छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नियमों के साथ छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी सिटी बस, तैयारी शुरू

देशभर में अनलॉक-1.0 की गाइडलाइन जारी होने के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में अब सिटी बसें (City Bus) चलेंगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने बसों के लिए नए गाइलडाइन जारी कर दी है.

raipur bus stop
बस स्टॉप

By

Published : Jun 24, 2020, 11:45 AM IST

रायपुर: राज्य सरकार ने अनलॉक-1.0 में सिटी बसों को आसपास के जिलों में चलाए जाने के आदेश जारी किए हैं. विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रायपुर समेत प्रदेश भर के निर्धारित मार्ग पर सिटी बस चलाई जाएंगी. यह बसें शर्तो का पालन करते हुए केवल निर्धारित स्टॉपेज पर ही रुकेंगी. यात्रा के दौरान सभी बस के ड्राइवर, परिचालक और यात्रियों का मास्क पहनना जरूरी होगा. इसे लेकर ETV भारत की टीम ने बस स्टॉप में मौजूद लोगों से बात की है.

लोगों ने बताया कि पहले के मुकाबले अभी बस स्टॉप में बहुत सुधार आ गया है. बस स्टॉप में यात्रियों के बैठने के लिए जगह बनाई गई है. बारिश का मौसम होने की वजह से बस स्टॉप पर छज्जे भी लगवाए गए हैं, इसके साथ ही विकलांगों के चढ़ने के लिए बस स्टॉप पर रैंप बनाए गए हैं.

पढ़ें: निजी बस संचालकों पर कोरोना संकट की मार, आर्थिक तंगी का कर रहे सामना

बस स्टॉप में अभी भी सुधार की जरूरत

कम संख्या में सिटी बसों के चलने और कोरोना संक्रमण की वजह से बस स्टॉपेज और बस में भीड़ भी कम है. अधिकतर बस स्टॉप खाली ही हैं और जहां थोड़े बहुत लोग हैं वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बस स्टॉप में अभी भी सुधार की जरूरत है. बस स्टॉप पर अभी भी लोगों के खड़े होने की और बैठने की जगह कम है, इसे और बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही बस स्टॉप पर जो डिस्प्ले लगाया गया है वो भी खराब है जिसे ठीक करवाने की जरूरत है.

बस को सैनिटाइज करने के निर्देश

नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि रायपुर में जितने बस स्टॉप है उनमें पर्याप्त व्यवस्था है. बारिश से बचने के लिए भी उसमें व्यवस्था है. सिटी बस को रायपुर सहित आस पास के जिलों में चलाना प्रारंभ कर दिया गया है पर लोग कोरोना की वजह से सिटी बस में ज्यादा नहीं चढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बस के ड्राइवर को यात्रा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने और बस को सैनिटाइज करने की निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details