रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगा दिया गया (city bus operation closed in Raipur) था. लॉकडाउन में सभी ट्रांसपोर्ट सुविधा बंद थी. कोरोना संक्रमण घटने के बाद ट्रांसपोर्ट सुविधाएं शुरू की गई, लेकिन राजधानी रायपुर में 25 मार्च 2020 के बाद से आज तक सिटी बस का संचालन नहीं हो पाया है. हाल ही में रायपुर नगर निगम ने पुराना टेंडर निरस्त किया और नया टेंडर जारी किया. लेकिन अबतक कोई भी टेंडर नहीं आने के कारण सिटी बस के संचालन में कुछ महीने का वक्त और लग (Raipur residents upset closure of city bus service in Raipur) सकता है.
टेंडर में होगा बदलाव: रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया "शहर में सिटी बस के संचालन को लेकर टेंडर जारी किया गया है लेकिन उस टेंडर में ऐसी शर्ते हैं, जिसके कारण बीडर नही आ पा रहे है. टेंडर में 1 से 2 नियमों को शिथिल करने की आवश्यकता है. जब नियमों में ढिलाई होगी तो मुझे लगता है कि बीड करने वाले भी आएंगे. हमें भी पता है कि शहर में सिटी बस की बेहद आवश्यकता है. जल्द ही नए नियमों के साथ टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी और सिटी बस की सुविधाएं शुरू होगी.
क्या कहना है सभापति का: रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा ''टेंडर के नियमों में भी बदलाव करने के लिए अधिकारियों से कहा गया है. हमें उम्मीद है कि सिटी बस लगभग 3 महीने में शुरू हो पाएगी. पहले जो टेंडर निकाला गया था, उसमें टेक्निकल प्रॉब्लम भी थी. कोरोना काल के दौरान का टैक्स माफ करने कहा जा रहा था. बीच का रास्ता निकाल कर सिटी बस का संचालन किया जाएगा.''