छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नगर निगम प्रशासन बरसात से पहले करा रहा नालों की सफाई - रायपुर नाले की सफाई

बरसात के आने से पहले शहर की साफ-सफाई की जा रही है, ताकि बीमारी और कोरोना से भी बचा जा सके.

City administration is cleaning the raipur city
नाले कि सफाई

By

Published : May 24, 2020, 8:20 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:46 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने शानिवार और रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है. साथ ही बारिश का महीना भी जल्द शुरू हो होने वाला है, ऐसे में कोरोना के संक्रमण से बचने और शहर को साफ सुथरा रखने के लिए निगम प्रशासन की ओर से शहर की सफाई की जा रही है.

शहर में इकट्ठा होने वाले बारिश के पानी से निपटने के लिए निगम प्रशासन पहले ही अलर्ट हो चुका है. निगम प्रशासन सभी नालों की सफाई कराने में जुटा हुआ है. निगम प्रशासन ने ज्यादातर नालों की सफाई का काम पूरा कर चुका है. बता दें निगम प्रशासन की ओर से शहरों को लगातार ड्रोन और नगर निगम की गाड़ियों के जरिए सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ें : SPECIAL : 'हरे सोने' पर कोरोना की मार, ग्रामीण परेशान

कटघोरा को सैनिटाइज किया गया था

बता दें कि, जब कटघोरा में कोरोना संकृमित की संख्या बढ़ गई थी और कटघोरा को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगभग पूरे नगर के लोगों का कोरोना टेस्ट किया था. वहीं कोरोना संक्रमित 27 मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि, इन मरीजों को कॉरेन्टीन में रखा गया है. वहीं शहर के कोरोना मुक्त रखने के लिए प्रशासन और नगर पालिका परिषद कटघोरा की ओर से लगातार नगर को सैनिटाइजेशन किया जा रहा था. शहर के सभी वार्डों को ड्रोन से सैनिटाइज किया जा रहा था. कुछ दिन बाद कटघोरा में कोरोना के फैलते संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया था.

Last Updated : May 24, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details