रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बाद देश को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. जिसका रायपुर के लोगों ने समर्थन किया है.
LOCK DOWN: रायपुर ने किया पीएम के फैसले का स्वागत - रायपुर में लॉकडाउन का प्रभाव
19 दिनों के लॉकडाउन बढ़ने के बाद रायपुर शहर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया.
लॉकडाउन
19 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद लोगों ने कहा कि 'इस लॉकडाउन की वजह से छोटे दुकानदार और रोज कमाने खाने वालों को थोड़ी परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है. लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए ये बेहद जरूरी है.'
वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिसके परिजनों से इस लॉकडाउन के दौरान अंतिम सांसें ली, लेकिन वे लोग उनसे मिल नहीं सके. ऐसे लोगों के लिए रायपुरवासियों से शोक प्रकट किया है.
Last Updated : Apr 14, 2020, 1:53 PM IST