छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar: नक्सलगढ़ के एनएमडीसी स्टील प्लांट में CISF के 530 जवान तैनात - एनएमडीसी स्टील प्लांट

बस्तर के एनएमडीसी स्टील प्लांट में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के 530 जवानों की टुकड़ी ने गुरुवार को तैनात किया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से गृह मंत्रालय ने हाल ही में अर्धसैनिक बल के सशस्त्र सुरक्षा कवर को मंजूरी दी थी.

NMDC Steel Plant
एनएमडीसी स्टील प्लांट

By

Published : Apr 14, 2023, 11:49 AM IST

रायपुर:केंद्रीयगृह मंत्रालय ने बस्तर के एनएमडीसी स्टील प्लांट में सीआईएसएफ के 530 जवानों की टुकड़ी को तैनात किया है. एनएमडीसी प्लांट नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में अर्धसैनिक बल के सशस्त्र सुरक्षा कवर को मंजूरी दी थी. सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि नगरनार में संयंत्र स्थल पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सीआरपीएफ बल को शामिल किया गया है. NMDC केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है और भारत में लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है. यह छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में अत्यधिक मशीनीकृत लौह अयस्क खदानों का संचालन करता है.

यह भी पढे़ं: Bharose ka Sammelan: पहले बस्तर में गोलियां चलती थीं, आज नौजवानों के गीत गूंजते हैं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अधिकारी ने कही ये बात:सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि " संयंत्र बस्तर के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित है और सीआईएसएफ के सुरक्षा कवर के तहत इस्पात मंत्रालय की 20वीं इकाई है. सीआईएसएफ का एक कमांडेंट रैंक का अधिकारी 530 जवानों के दल का नेतृत्व करेगा. आगे के एकीकरण और व्यापार विविधीकरण योजना के रूप में एनएमडीसी नगरनार में अपने 3 एमटीपीए एकीकृत इस्पात संयंत्र (एनआईएसपी) को चालू करने की प्रक्रिया में है. इस भर्ती के साथ, बल ने अपने कवर के तहत कुल 355 प्रतिष्ठान बनाए हैं, जिनमें 11 निजी डोमेन में हैं."

Raipur: इंदिरा की पोती प्रियंका को देखने बस्तर में उमड़ी लाखों की भीड़, सभी ने कांग्रेस पर जताया है भरोसा: सीएम भूपेश बघेल

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details