रायपुर :कोरोना संक्रमण (Corona Transition Period) काल के बाद से ही सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत (Cinemas at 50 Percent Capacity) क्षमता के साथ सिनेमा का संचालन हो रहा था, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बाद कल से सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत क्षमता से सिनेमाघरों थिएटर का संचालन होगा. इसके लिए शर्त यह है कि सिनेमाघर थिएटर और मल्टीप्लेक्स में आने वाले व्यक्तियों एवं स्टाफ को कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य होगा.
करना होगा इन नियमों का पालन
जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक सिनेमाघरों में काम करने वाले और आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड- वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य होगा. सिनेमाघरों में एयर कंडीशनिंग हॉल में तापमान सेटिंग 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रखना होगा. अगर एयर कंडीशन उपलब्ध न हो तो ताजी हवा का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी. साथ ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट में टच फ्री डिस्पेंसर रखना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी करनी होगी.
कोरोना के लक्षण वालों का प्रवेश नहीं