रायपुर:Merry Christmas क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार है. 25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस डे मनाया जाता है. लेकिन क्रिसमस सेलिब्रशन की शुरुआत एक दिन पहले से ही यानी 24 दिसंबर से ही शुरू हो जाती है. इस दिन को ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. काफी लंबे समय तक क्रिसमस केवल पश्चिमी और ईसाई बहुल देशों तक ही सीमित था. लेकिन अब इसे भारत में भी ईसाई धर्म सहित सभी धर्म के लोग मनाते हैं. Christmas Day
क्रिसमस डे में ईसा मसीह को किया जाता है याद:क्रिसमस डे से पहले 24 दिसंबर की आधी रात से ही सेलिब्रशन शुरु हो जाती है. लोग चर्च जाते हैं प्रार्थना की जाती है. ईसाई धर्म के लोग अपने आराध्य ईसा मसीह को याद करते हैं. फिर इसके अगले दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाते हैं.