रायपुरःराजधानी में क्रिसमस से पहले इसाइयों ने शोभायात्रा निकाली (Procession in Raipur before Christmas). शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में इसाई धर्म के लोग शामिल रहे. शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों से होकर ये शोभायात्रा निकली. इस बीच बच्चों को चॉकलेट भी बांटे गए.
शोभायात्रा में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भी शामिल (Christians took out procession in Raipur)हुए. इसमें प्रभु यीशु के बचपन की झांकिया दिखाई गईं. नाचते-गाते हुए लोग यात्रा के दौरान यीशु के जयकारे लगाते नजर आए.