छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में क्रिसमस से पहले इसाइयों ने निकाली शोभायात्रा - रायपुर में क्रिसमस शोभायात्रा

इसाइयों ने राजधानी रायपुर में क्रिसमस से पहले शोभायात्रा निकाली (Christians took out procession in Raipur). इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को (Procession in Raipur before Christmas) मिली.

Christians took out procession before Christmas
क्रिसमस से पहले इसाइयों ने निकाली शोभायात्रा

By

Published : Dec 19, 2021, 5:28 PM IST

रायपुरःराजधानी में क्रिसमस से पहले इसाइयों ने शोभायात्रा निकाली (Procession in Raipur before Christmas). शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में इसाई धर्म के लोग शामिल रहे. शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों से होकर ये शोभायात्रा निकली. इस बीच बच्चों को चॉकलेट भी बांटे गए.

इसाइयों ने निकाली शोभायात्रा

शोभायात्रा में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भी शामिल (Christians took out procession in Raipur)हुए. इसमें प्रभु यीशु के बचपन की झांकिया दिखाई गईं. नाचते-गाते हुए लोग यात्रा के दौरान यीशु के जयकारे लगाते नजर आए.

यह भी पढ़ेंःसूरजपुर के एकलव्य स्कूल में अनोखा चिल्ड्रन बैंक, ब्याज से लेकर लोन तक की है सुविधा

शोभायात्रा से सद्भावना का संदेश दिया

शोभायात्रा के दौरान खास बात ये रही कि सभी धर्म के लोग रैली में शामिल रहे. इसाई धर्म के अलावा सिख, मुस्लिम, और हिंदू धर्म के लोग भी आपसी सद्भावना और भाईचारे का संदेश देते हुए नजर आए. गौरतलब है कि हर साल क्रिसमस के मौके पर इसाई समाज के लोग शोभा यात्रा निकालते (Christmas procession in Raipur) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details