रायपुर:बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. इरफान खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.
बता दें कि इरफान खान काफी समय से ट्यूमर से ग्रसित थे. जिसके बाद वो कैंसर के शिकार हो गए. 54 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखरी सांसें ली. इरफान खान बॉलीवुड के श्रेष्ठ अभिनेता तो थे ही साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने हुनर को दर्शाया है. 2011 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. इरफान खान की आकस्मिक मृत्यु होने पर छॉलीवुड के डायरेक्टर और कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.