रायपुर:खास बात तो यह है कि खरीदारी यह जानते हुए भी कि यह चॉकलेट बाहर किसी शॉप में ₹100 में मिल जाएंगे. लेकिन फिर भी गिफ्ट शॉप से उसे खूबसूरत तरीके से पैक करा कर लेना ही पसंद कर रहे हैं. गिफ्ट शॉप में इस साल वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा तोहफे खरीदने वाले न्यूली मैरिड कपल है. न्यूली मैरिड कपल हर दिन के लिए रोज गिफ्ट शॉप में आकर अलग-अलग तोहफा खरीद रहा है.
हर दिन के लिए होता हा अलग गिफ्ट:पिछली स्टोरी में मार्केट में रिसर्च करने पर पता चला था कि लोग इतना समय नहीं निकाल पाते कि रोज जाकर मार्केट से तोहफे लें. इसीलिए गिफ्ट शॉप वाले एक पूरा बुके सेट कर देते हैं. जिसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, जैसे अन्य दिनों के तोहफे एक साथ आ जाते हैं, जिसे लेकर इकट्ठे अपने पार्टनर को गिफ्ट कर देते हैं. लेकिन इस बार पता चला कि जो न्यूली मैरिड कपल है. वह कैसे भी करके समय निकालकर रोज आ रहे हैं और अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग तरह के तौर पर अपने पार्टनर के लिए खरीद रहे हैं. इसलिए इस गिफ्ट शॉप में चॉकलेट के गुलदस्ते सजाए गए हैं.
बाजार में उपलब्ध है कई तरह के गुलदस्ते:गुलदस्ते देखने में बेहद आकर्षक है. कोई गुलदस्ता नीले कलर का तो कोई गुलाबी कलर का तो कोई पीले रंग का भी है. पैकेजिंग इतनी खास तरीके से की गई है कि कोई भी व्यक्ति इसे लेने से खुद को रोक नहीं पायेगा साथ ही उसे गिफ्ट करेगा वह पर्सन भी इसे पाकर काफी खुश हो जाएगा. शायद यही वजह है कि कम दाम में मिलने वाले चॉकलेट को भी लोग गिफ्ट शॉप में महंगे दामों में भी खरीद रहे हैं. चॉकलेट की वैरायटी की बात की जाए तो उस गुलदस्ते के अंदर केवल कैडबरी चॉकलेट ही रेप करके रखा गया है. लेकिन पैकेजिंग इतनी आकर्षक ढंग से की गई है कि सामान्य सा कैडबरी भी एक यूनिक सा चॉकलेट दिख रहा है. दिखने में यह चॉकलेट क्रिसमस ट्री के जैसे दिखाई पड़ रहा है.