छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chitra Navratri 2023: नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, इस विधि से करें मां को प्रसन्न

नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कंदमाता को वात्सल्य की देवी माना गया है. माता के इस रूप की विधि विधान से पूजा करने पर मां की कृपा बनी रहती है.

Skandmata
स्कंदमाता

By

Published : Mar 23, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:57 AM IST

पंडित विनीत शर्मा

रायपुर:नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता रूप की पूजा की जाती है. स्कंदमाता स्कंद कुमार की माता हैं. इनको कार्तिकेय की मां भी माना गया है. स्कंदमाता पूरी तरह वात्सल्य स्वरूप है. स्कंदमाता की पूजा करने से पुत्र प्राप्ति होती है. स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं. भुजाओं में कमल दल, कमंडल और वर मुद्रा है. स्कंदमाता अत्यंत ही दयालु माता है. मां के हाथ में कमल पुष्प हैं. शेर उनकी सवारी है. स्कंदमाता को पद्मासना भी कहा जाता है.

स्कंदमाता की पूजा:पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "स्कंदमाता की पूजा पंचोपचार विधि से की जाती है. स्कंदमाता को केले का भोग लगाने से माता बहुत प्रसन्न होती है. माता को शुद्ध जल से स्नान कराने के बाद रोली, कुमकुम, चंदन, बंदन, अष्ट चंदन, मौली का अभिषेक करना चाहिए. स्कंदमाता के सिद्ध मंत्र का विधिपूर्वक उच्चारण करना चाहिए. ऐसी विवाहित महिलाएं जो किसी कारण से मां नहीं बन पाई है, उन्हें भगवती की पूजा करनी चाहिए. व्रत अनुष्ठान और निराहार उपवास रखने पर स्कंदमाता जल्द ही गोद भर देती हैं."

यह भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि 2023: कांकेर की माता सिंहवाहिनी का दरबार, यहां पूरी होती है हर मुराद !

मां-बेटे का होता है मधुर संबंध: पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "ऐसी माताएं जिनके अपने संतान से संबंध में कटुता आ गई हो, उन्हें भी स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए. विधि पूर्वक माता का अनुष्ठान करने पर मां बेटे के संबंधों में सुधार होता है. पंचमी का यह पर्व रविवार कृतिका नक्षत्र, प्रीति योग, बालव और कौलव के साथ उच्च राशि के चंद्रमा में वृषभ राशि में मनाया जाएगा."

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details