छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर उज्जैन से गिरफ्तार, दो अभी भी फरार - चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

रायपुर : निवेशकों के लाखों रुपए लेकर फरार हुए चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर विकास विजयवर्गीय को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कंपनी के 2 डायरेक्टर अभी भी फरार हैं.

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2019, 6:39 PM IST

दरअसल, साल 2016 में आरोग्य इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट को अप सोसाइटी लिमिटेड कंपनी निवेशकों के करीब 55 लाख रुपए लेकर फरार हो गई थी, जिसकी शिकायत हरिकेश साहू ने सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी.

वीडियो


निवेशकों के रुपए लेकर कंपनी के तीनों डायरेक्टर विकास विजयवर्गीय, मनवीस सिंह चौहान और अभिषेक सिंह चौहान फरार हो चुके थे, जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी.


बुधवार को पुलिस ने उज्जैन से कंपनी के डायरेक्टर विकास विजयवर्गीय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसे लेकर रायपुर आ गई है, हालांकि कंपनी के दो डायरेक्टर अभी भी पुिलस गिरफ्त से बाहर हैं.


बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने केंद्रीय पंजीयन कार्यालय नई दिल्ली से छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में उक्त फर्म के नाम से पंजीयन कराया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से अन्य दोनों डायरेक्टरों की पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details