रायपुर: छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. बीते चार महीने में रायपुर पुलिस ने कुल 24 डायरेक्टरों को (chit fund companies fraud in chhattisgarh) गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ से फरार चल रहे चिटफंड कंपनियों डायरेक्टरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. चिटफंड कंपनियों के इन फरार निदेशकों का सुराग मिल गया है. जल्द ही पुलिस देश के अलग अलग राज्यों में छिपे चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों को गिरफ्तार करेगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक छत्तीसगढ़ से 40 चिटफंड निदेशक ( Police action on directors of chit fund companies) फरार हैं. जिनकी तलाश में जल्द ही टीमें रवाना की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां नीलाम !:राजधानी रायपुर में चिटफंड के डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है. जिनकी संपत्ति की जानकारी पुलिस को मिल रही है. उसके बाद कोर्ट के माध्यम से उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है. उसके बाद जिला प्रशासन उन संपत्तियों को नीलाम कर रही है, ताकि निलामी के बाद पीड़ित निवेशकों के पैसे लौटाए जा सके. पुलिस ने 31 मामलों को कोर्ट में पेश किया है. जिसमें से 10 कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश न्यायालय ने दे दिया है. इसमें से 5 कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर नीलाम कर दिया गया है. जिसमें 7 करोड़ से अधिक रुपये प्राप्त हो चुके हैं. जिसे पीड़ित निवेशेकों को बांटने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 4 माह में 13 चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क, निवेशकों को लौटाए गए 11 करोड़ रुपये
5 कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश:रायपुर कोर्ट ने पांच चिटफंड कंपनियों की कुर्की के आदेश दिए हैं. जिसकी प्रक्रिया कलेक्टोरेट कार्यालय से पूरी होगी. कुर्की के बाद जल्द ही उनकी संपत्ति की नीलामी की जाएगी. वहीं 10 प्रकरण ऐसे हैं जो जिला न्यायालय में प्रक्रियाधीन हैं. जिसमें आने वाले समय में अंतिम कार्रवाई होनी है. साथ ही चिटफंड के फरार डायरेक्टरों की भी लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. चिटफंड के नोडल अधिकारी कीर्तन राठौर ने बताया कि करीब 40 प्रकरण चिटफंड के पहले से दर्ज थे. एसएसपी के निर्देश के बाद 4 माह में 24 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमे से कई डायरेक्टरो को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. इसमें कुछ ऐसे भी डायरेक्टर थे, जो अन्य राज्यों की जेल में थे. उनको भी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है.