रायपुर :नान घोटाले में EOW ने कार्रवाई करते हुए नान डायरी में दर्ज 'सीएम' वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. इस डायरी में उल्लेखित 'सीएम' शब्द बतौर कोड के रूप में चिंतामणि (सीएम) चंद्राकर के लिए किया जाता था. चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह में रखा गया है, जहां उनसे लगातार पूछताछ जारी है.
EOW की कार्रवाई में चिंतामणि गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक नान घोटाले से संबंधित की जा रही पूछताछ में कई बड़े नाम के सामने आ सकते हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई होगी.
क्या है मामला
- बता दें कि नान घोटाले मामले में करोड़ों के लेन-देन का मामला सामने आया था, जिसमें चिंतामणि की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी.
- नान की कार्रवाई के दौरान एक डायरी भी बरामद हुई थी, जिसमें 'सीएम' कोड का इस्तेमाल किया गया था. इस 'सीएम' कोड को पढ़कर यह आंदाजा लगाया जा रहा था कि वह चिंतामणि चंद्राकर है.
- पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने चिंतामणि चंद्राकर के कांकेर बेंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए आगे कार्रवाई में जुटे थे.
- वहीं फिलहाल डायरी में दर्ज नाम के मुताबिक चिंतामणि को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
चिंतामणि की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
दूसरी ओर चिंतामणि गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ आया है. चिंतामणि की पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने राजनांदगांव मकान दिखाने के बहाने अज्ञात लोगों ने पति को लेकर जाने की शिकायत की है. पत्नी लता चंद्रकार ने पद्मनाभपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.